ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् । भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||          ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्


दिव्य ज्योतिष विद्यापीठ करनाल


दिव्य ज्योतिष विद्यापीठ करनाल का एक प्रसिद्ध, विश्वसनीय एवं सम्मानित ज्योतिष संस्थान है। दिव्य ज्योतिष विद्यापीठ में ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र तथा अन्य ज्योतिष समबन्धी विद्या प्रदान करने के अतिरिक्त ज्योतिष नियमानुसार कुंडली विश्लेषण तथा वास्तु नियमानुसार वास्तु सम्बंधित समस्यांओ का समाधान एवं उनसे सम्बंधित सलाह भी दी जाती है। विद्यापीठ के मुख्य ज्योतिष आचार्य श्री दीपक मुदगिल जी को 10000 से ज्यादा जन्म कुंडलियों का विश्लेषण का अनुभव प्राप्त है।

दिव्य ज्योतिष विद्यापीठ करनाल - ज्योतिष, वास्तु एवं कुंडली विशेषज्ञ

दिव्य ज्योतिष विद्यापीठ की स्थापना, ज्योतिष आचार्य दीपक मुद्गिल द्वारा वर्ष 2010 में करनाल में की गयी । विद्यापीठ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ज्योतिष ज्ञान को आमजन तक पहुंचाने के अतिरिक्त, ज्योतिष की साफ सुथरी छवि को स्थापित करना था । कुछ लोगों के मन में ज्योतिष को ले कर मात्र वहम, अंधविश्वास या चमत्कार जैसी भावना ही पनपती देखी गयी है, इसी वहम, अंधविश्वास या चमत्कार की भावना को समाप्त करके ज्योतिष को उसी प्राचीन स्तर पर पुनः स्थापति करने के उद्देश्य से विद्यापीठ की स्थापना की गयी । विद्यापीठ से कई विद्यार्थी ज्योतिष ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं। इन विद्यार्थियों में नौकरीपेशा से लेकर घरेलू महिलायें तक शामिल हैं। विद्यापीठ में ज्योतिष आचार्य श्री दीपक मुद्गिल जी द्वारा कुंडली मिलान, लेखन , वास्तु ,राशि रत्न जैसी कई सेवायें प्रदान की जाती हैं. आचार्य जी द्वारा कुंडली में व्याप्त गुण-दोष, गृह दोष व उनसे होने वाली समस्या तथा उन समस्यांओ का समाधान, पूजा पाठ की विधि सभी पर उचित सलाह दी जाती है। आचार्य जी को 10000 से भी ज्यादा कुंडलियां देखने का, 500 से ज्यादा लोगों को शिक्षित करने का एवं 100 से भी ज्यादा भवनों का वास्तु देखने एवं उनके दोषों को दूर करने का अनुभव प्राप्त हैं। आचार्य जी से केवल समय लेकर ही मिला जा सकता है।

संपर्क सूत्र : +91-98135-08507, +91-9068858388

ज्योतिष आचार्य दीपक मुद्गिल


।। सेवायें जो हम आपको प्रदान करते हैं ।।

  • आम तौर पर ज्योतिषी सलाह देते हैं कि वे हमारी ओर से पूजा करेंगे और वे हमसे राशि वसूलेंगे। मुझे ज्योतिष आचार्य दीपक मुद्गिल जी के बारे में अच्छी बात यह  लगी कि वह हमारी समस्या के अनुसार पूजा करने के लिए कहते हैं जो बहुत सरल है और जटिल नहीं है। उनके द्वारा सुझाए गए उपाय बहुत सहायक और सस्ते हैं और परिणाम हमेशा 100% होता है।मुझे कहना होगा कि अपना समय और पैसा बर्बाद मत करो, बस पंडित जी से मिलें। आप हमेशा खुश रहेंगे! धन्यवाद

    पीयूष सेठी

  • मैं 15 साल का था जब मैं करनाल में ज्योतिष आचार्य दीपक मुद्गिल जी के संपर्क में आया। आज 6 साल बाद भी मैं उसके साथ हूं। उनकी भविष्यवाणियां सटीक और उपचार प्रभावी हैं। आज तक उनकी भविष्यवाणियां मेरे लिए सटीक रही हैं। वह अच्छे परामर्शदाता हैं और अपनी भविष्यवाणियों में सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं पंडित जी के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि वह हमारे जीवन की हर समस्या का सरल और सहज समाधान है। वह हमेशा एक बहुत ही जटिल मुद्दे के लिए बहुत आसान और सरल उपाय सुझाते हैं।

    रोहित

  • मुझे अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या थी।  मैं बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रहा था। मेरा परिवार भी चिंतित था। फिर मैंने एक ज्योतिषी से परामर्श करने और  ज्योतिष आचार्य दीपक मुद्गिल जी को चुनने का फैसला किया। पं जी ने मुझे कुछ वैदिक उपाय करने की सलाह दी। अब पारिवारिक जीवन के साथ मेरा वैवाहिक जीवन  भी खुशहाल है। निश्चित रूप से, ज्योतिषी जी भारत में ज्योतिष सेवाओं में एक ब्रांड है। ज्योतिष आचार्य दीपक जी को सादर प्रणाम |

    उमा सपरा


।। हम दूसरों से बेहतर क्यों हैं ।।

3 मुख्य कारण,

जिसके लिए आप निश्चिंत होकर हमारे पास आ सकते हैं ।


।। हमारे उत्पाद।।